Prime Minister Narendra Modi’s scheme for development of villages has not made any perceptible impact or achieving its desired purpose and, therefore, it should be reviewed, a performance audit by the Rural Development Ministry has suggested. The Sansad Adarsh Gram Yojana (SAGY) was announced by PM Modi in his first Independence Day speech as prime minister on August 15, 2014. As per the scheme, every MP has to adopt a village and develop it into a model village under the scheme, which was launched on October 11, 2014, in its five phases.
ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के प्रदर्शन से संबंधित रिपोर्ट में ये जानकारी देते हुए कहा गया है कि इस योजना की समीक्षा की जानी चाहिए। सांसद आदर्श ग्राम योजना की घोषणा मोदी ने 15 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री के तौर पर अपने पहले स्वतंत्रता दिवस संबोधन में की थी। इस योजना के तहत प्रत्येक सांसद को एक गांव को गोद लेकर इसे आदर्श ग्राम के तौर पर विकसित करना था। इस योजना की शुरुआत 11 अक्टूबर 2014 को हुई थी। बताया जाता है कि 5 चरण के बाद भी मंत्रियों समेत कई सांसदों ने अब तक गांवों को गोद नहीं लिया है।
PM-AdarshGramYojana #SansadAdarshGramYojana #AuditReport